गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने किया झंडोत्तोलन, परेड की ली सलामी

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर
जिला के मुख्य समारोह स्थल ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार सरकार के उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार मंत्री ने झंडातोलन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। इसके साथ ही उन्होंने परेड की सलामी लिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार सरकार की लोक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के संकल्पित बताया।

वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, अनुमंडल कार्यालय परिसर में सदर एसडीओ, एसपी कार्यालय में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, जिला परिषद में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, नगर निगम परिसर में महापौर प्रिति कुमारी, गांधी संग्रहालय में सचिव पूर्व मंत्री ब्रज किशोर सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में विभिन्न विभागों ने विकास योजनाओं से संबंधित झांकी निकाली। वही गांधी एडिटोरियम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।