सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्य की कसौटी पर खरा नहीं उतरने वाले पुलिसकर्मियों पर हो रही कार्रवाई : एसपी
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष के अनुशंसा पर चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी ने चकिया थानाध्यक्ष को निलंबित कर लाइन हाजिर का आदेश दिया है। बता दें कि अभियुक्त राजकुमार राय उर्फ नीरज के मोतिहारी सदर अस्पताल से इलाज के दौरान भाग जाने की घटना के बाद मामले में चकिया थानाध्यक्ष से एसपी ने स्पष्टीकरण मांगा था।
थानाध्यक्ष से प्राप्त स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाते जाने पर एसपी ने चकिया थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार को अपने सम्यक कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, संदिग्ध आचरण एवं कर्तव्यहीनता बरतने का कारण बताते हुए निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा चंपारण प्रक्षेत्र के बेतिया डीआईजी को की।
जिसके आलोक में बेतिया पुलिस उपमहानिरीक्षक ने चकिया थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई का निर्णय लिया है। निलंबन अवधि में पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार का मुख्यालय पुलिस केंद्र, बगहा निर्धारित किया गया है।
ए
एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की कसौटी पर खरा न उतरने वाले पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, अगर कहीं किसी थाना में किसी भी तरह की अनियमितता की शिकायत हो तो सबूत-दस्तावेजों के साथ लिखित शिकायत करें, बिल्कुल कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े..