सीसीटीवी फुटेज को खंगाला पुलिस, शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने दावा
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले में अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार की सुबह दो की संख्या में आए हथियारबंद लुटेरों ने पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बाजार स्थित भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी में लूटपाट की है। इस दौरान बदमाशों ने कार्यालय से दस लाख रुपये लूट लिए।
सूचना के बाद सिकरहना डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी के घोड़ासहन शाखा के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वे ब्रांच में थे। उसी दौरान दो लोग आए और कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दिया। उन लोगों ने हथियार दिखाकर ब्रांच में रखे 10 लाख 53 हजार 425 रुपया लूट लिए और फरार हो गए। मैनेजर के अनुसार सोमवार को हुए कलेक्शन के पैसे को तिजैरी में रखा गया था, जिसे अपराधियों ने लूट लिया है।
- कनपटी पर पिस्तौल सटा कर लूटे रुपए : मैनेजर
ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह में कार्यालय खुलने के बाद अचानक दो लोग हथियार के साथ ब्रांच में घुस गए और उन्होंने हथियार मेरी कनपट्टी पर सटा दी। इसके बाद अपराधी ब्रांच में रखे 10 लाख 53 हजार 425 रुपया लूट लिए और फरार हो गए।
यह भी पढ़े…