मोतिहारी, राजन द्विवेदी : जन अधिकार पार्टी (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव एकदिवसीय मोतिहारी दौरे पर आये जहाँ शहर के दरोगा टोला निवासी मृतक सिपाही सहनी के परिजनों से मुलाकात कर हरसम्भव न्याय दिलाने और मदद का भरोसा दिलाया , उसके बाद शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर बिहार और केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा .प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का सिस्टम ताकतवर, दलालों के हाथों बिक चुकी है, गरीब जनता को न्याय देने के बजाय घटनाओं को दबाने का भरपूर प्रयास किया जाता है।
यहां प्रशासन बड़े नेताओ और माफियाओं का सुनता है गरीब की आंसू कौन पोछता है? पूर्व सांसद ने स्थानीय और बिहार के प्रशासन को कोसते हुए कहा कि हत्या जैसी जघन्य घटना हो गयी लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक ठोस कदम नही उठाया गया। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि जिस प्रकार कानून व्यवस्था बिहार में दिख रही है उससे यही लग रहा है कि पूरे बिहार का प्रशासनिक व्यवस्था मर चुकी है केवल प्रशासन शराब, बालू माफिया और जमीन माफिया के पीछे पड़ी हुई है।
जाप सुप्रीमो श्री यादव ने कहा कि अरेराज कोर्ट के आदेशपाल संजय ठाकुर और दरोगा टोला निवासी सिपाही सहनी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मजबूती से संघर्ष करूंगा। इस घटना कि जानकारी मुख्यमंत्री और वरीय अधिकारियों दूंगा और अविलम्ब अपराधियों की गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का मांग करूँगा। कहा कि महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन में हुई धांधली पर बोलते हुए जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय लूट का अड्डा बन चुका है।
आरएसएस और बीजेपी के दबाव में आकर बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोगों का नामांकन सारे नियमो को दरकिनार कर आरक्षण में छेड़छाड़ कर कम नम्बर वाले का नामांकन किया गया है। पहले 30 नम्बर का वाइवा सीट बना जिससे नामांकन हुआ और जब मामला उजागर हुआ तो 100 नम्बर का सीट क्यो बनाया गया। जब सबकुछ सही था तो ,जन अधिकार छात्र परिषद के आंदोलन के दबाव में जाँच कमिटी बनायी गयीं 10 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया अब 20 दिन होने को है कारवाई शून्य ,पूरे मामले को लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है रोज कागजों का हेराफेरी किया जा रहा है।
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा की आखिर विश्वविद्यालय किसके दबाव में काम कर रही है और किसको बचना चाह रही है। कम नम्बर वाले गुंजन शर्मा किस सत्ताधारी छात्र संगठन की प्रचारिका है। विश्वविद्यालय प्रशासन अविलम्ब पीएचडी नामांकन में धांधली करने वाले दोषियों पर कारवाई करे अन्यथा आंदोलन औऱ तेज होगा। साथ ही आगामी 22 अगस्त को इन्ही सभी मुद्दों को लेकर राजभवन का मार्च किया जायेगा।
मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र त्यागी ,जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह,प्रदेश सचिव सह पूर्व प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह,प्रदेश सचिव बिट्टू दुबे, अविनाश तिवारी, छात्र प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, युवा प्रदेश महासचिव धीरज कुमार सिंह,युवा जिलाध्यक्ष नुरैंन आलम, जाप नेता अनिरूद्ध यादव, ओमप्रकाश यादव, प्रेम यादव,छात्र नेता पुन्नू सिंह ,लक्ष्य सिंह, मो नबीउल्लाह, हम्माद जफर खान, तैबान आलम, शाहबाज कमर आदि थे।