4 लूट और दो पाक्सो के आरोपियों समेत 26 अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले में एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम अपराधियों पर नकेल कसने की लगातार कवायद कर रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने चार लूट और दो पाक्सो के आरोपियों समेत 26 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में विभिन्न थानों से कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 04 लूट, 02 पाॅक्सो अधिनियम एवं 01 शस्त्र अधिनियम के कांड के आरोपी हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में घोङासहन थाना से विशाल पिता कुमार, ग्राम बिजबनी थाना जितना, रविन्द्र कुमार उर्फ राहुल उर्फ राजा बाबू ग्राम सगुनिया थाना चिरैया, राजन कुमार ग्राम चंपापुर थाना घोङासहन एवं राजेश कुमार तिवारी पिता हरिशंकर तिवारी ग्राम बसंतपुर थाना साठी, बेतिया को 01 मोटरसाइकिल, 01 देशी पिस्टल, 03 मोबाइल तथा 1,50,000 लूट का रूपया के साथ लूट के कांड में गिरफ्तार किया गया है।

बरामद शस्त्र के आलोक में शस्त्र अधिनियम अंतर्गत भी कारवाई की गई है। साथ ही कुंडवा चैनपुर थाना से पिंटु सिंह पिता स्व. गगनदेव सिंह ग्राम गवन्दरी थाना कुंडवा चैनपुर को 01 देसी पिस्टल के साथ शस्त्र अधिनियम तथा पकङीदयाल थाना से रूपेश कुमार, दोनों ग्राम सिसहनी थाना पकङीदयाल को पाॅक्सो अधिनियम के कांड में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 12 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं।

एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जिले में परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों से 10,500/- जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है। वहीं विगत दिवस जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें कुल 07 वारंटों का तामिला किया गया है।

एसपी ने बताया कि जिला के सभी थाना/ओ.पी. क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जबकि रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं के निवारण, कोविड निर्देशों का अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है।