पुलिस टीम ने अभियान चला कर 32 अभियुक्तों को किया है गिरफ्तार : एसपी

मोतिहारी

गिरफ्तार लोगों में हत्या, दहेज के लिए हत्या, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपी शामिल, भेजे गए सभी जेल

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। मोतिहारी जिला पुलिस एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर लगातार अपराध पर लगाम लगाने में जुटी है। इसी क्रम में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में विभिन्न थानों से कुल 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। साथ ही वाहन नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 हत्या, 01 दहेज हत्या, 03 हत्या के प्रयास, 01 महिला प्रताड़ना एवं 02 सरकारी कार्य में बाधा के कांड के आरोपी शामिल हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में फेनहारा थाना के मड़पा मोहन गांव से वैभव आनंद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पचपकङी थाना क्षेत्र स्थित फकीर टोली से अंसार को दहेज हत्या, चिरैया थाना क्षेत्र के सपगढ गांव से दिपनारायण राय उर्फ दिपक राय, हरैया थाना क्षेत्र के तुमरिया टोला से अफरोज खान उर्फ नेता एवं सरोज खान को हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार किया गया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपराखेम गांव से मुख्तार अंसारी को महिला प्रताड़ना एवं फेनहारा थाना के इजोरबारा गांव से मोहन साह तथा मेराजु निशा उर्फ फूलन देवी को सरकारी कार्य में बाधा के कांड में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 07 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं।

जबकि शराब के विरुद्ध ज़ीरो टाॅलरेंस के तहत छापेमारी के उपरांत 9.6 लीटर विदेशी शराब, 44.6 लीटर देशी शराब एवं 01 स्टील ड्रम बरामद किया गया है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त है। नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से 12,500/- रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। वहीं वारंटियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 24 एन. बी.डब्लू, 10 बी. डब्लू वारंटों एवं 02 कुर्की का तामिला किया गया है।

एसपी ने बताया कि रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं को समाप्त करने, कोविड निर्देशों के अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा के लिए रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में हो रही है।

यह भी पढ़े..