- शिवहर से जदयू उम्मीदवार लवली आनंद समेत चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन की प्रक्रिया आज प्रारंभ हो गई। 03 पूर्वी चंपारण लोस क्षेत्र से भाजपा ने दसवीं बार राधामोहन सिंह को टिकट देकर मैदान में उतारा है। जिन्होंने आज नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन समर्थकों की भारी भीड़ के बीच समाहरणालय पहुंचे।
जहां राधामोहन सिंह ने पूर्वी चंपारण लोस के निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के कार्यालय कक्ष में अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं दूसरी ओर 04-शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार लवली आनंद सहित चार उम्मीदवारों ने शिवहर लोस के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के कार्यालय कक्ष में अपने प्रस्तावकों संग नामांकन पत्र दाखिल किया।
शिवहर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में जदयू उम्मीदवार लवली आनंद, राष्ट्रीय जनसंभावन पार्टी उम्मीदवार उपेंद्र साहनी, निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश्वर श्रीवैष्णव, बज्जिकांचल विकास पार्टी के उम्मीदवार जगदीश प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं पूर्वी चंपारण लोस क्षेत्र से आज केवल एक नामांकन पत्र भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह के दाखिल हुए।