खेल में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए नियमित अभ्यास जरूरी : रणवीर

मोतिहारी

-मधुबन में पिछलें दिनों आयोजित हुए अंतर विद्यालय टैलेंट हंट साइक्लिंग प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ियों के बीच प्रमाण पत्र का मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक व अन्य ने किया वितरण
-जिला संघ के सचिव ने खिलाड़ियों को साइक्लिंग गेम की बारीकियों को बताया, कहा-साइक्लिंग के साथ-साथ फिजिकल प्रैक्टिस भी करना जरूरी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिला साइक्लिंग संघ द्वारा मधुबन प्रखंड में हुए अंतर विद्यालय टैलेंट हंट साइक्लिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन मधुबन स्थित मधुबन सेंट्रल स्कूल परिसर में गुरुवार को किया गया। सर्टिफिकेट का वितरण जिला संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, विद्यालय के निदेशक व संघ की पकड़ीदयाल अनुमंडल ईकाई के अध्यक्ष रणवीर सिंह, अनुमंडल सचिव शशिचंद्र तिवारी व अन्य ने किया।

मौके पर जिला संघ के सचिव ने खिलाड़ियों को साइक्लिंग गेम की बारीकियां बताई और नियमित अभ्यास पर जोर दिया। कहा कि साइक्लिंग के साथ-साथ फिजिकल प्रैक्टिस भी करना आवश्यक है। प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ी सितंबर में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए नियमित अभ्यास आवश्यक है। इसलिए सभी खिलाड़ी साइक्लिंग का नियमित अभ्यास करें। अनुमंडल सचिव शशिचंद्र तिवारी ने कहा कि प्रखंड में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। टैलेंट हंट से सामने आए खिलाड़ी अपनी मेहनत से जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

यहां बता दे कि 8 मई को मधुबन स्थित मधुबन सेंट्रल स्कूल परिसर में अंतर विद्यालय टैलेंट हंट साइक्लिंग प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें यूथ व सब जूनियर वर्ग में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी। इसमें दोनों वर्ग से 12 छात्र-छात्राएं सफल हुए थे. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य क्यूडी अंसारी,प्रो.वीरेंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पिंटू महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।