मोतिहारी/ राजन द्विवेदी : मोतिहारी जिलाधिकारी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सीसीटीवी कैमरा और विडियो कैमरे के निगरानी में गृह रक्षकों अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता परीक्षा प्रारंभ हुआ ।
विदित हो कि महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं ,बिहार पटना के निर्देशानुसार जिले में गृहरक्षकों के नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच पुलिस केंद्र, मोतिहारी में संचालित हो रही है। जिसमे जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में पुलिस लाइन में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच हेतु कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमे होमगार्ड के 517 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।
जिसका एनआईसी पोर्टल पर एडमिड कार्ड जारी कर दिया गया है उसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं होमगार्ड के जिला समादेष्टा सह बहाली कमेटी के सदस्य डॉ अशोक कुमार का ने कहा कि वर्ष 2009 व वर्ष 2011 में वेकैंसी के लिए 25 हजार आवेदन पड़े थें । जिसमे 517 पदों पर बहाली की जानी है।
जिसका बहाली एक साथ किया जा रहा है। वही वर्ष 2009 के वेकैंसी में 342 पदों पर व वर्ष 2011 के वेकैंसी में 175 पदों पर होमगार्ड जवानों की बहाली की जा रही है । जिसका उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष:जवानों की बहाली के लिये उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष रखी गयी है। योग्यता अपर व मिडिल वर्ग दी गयी थी। लेकिन बहुत ऐसे अभ्यर्थी है जो बीए, एमए के साथ तकनीकी शिक्षा से जुड़े हैं।
वही दो टर्म में होगी बहाली की प्रक्रिया: दो टर्म में बहाली की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। आज लेकर 14 अप्रैल तक वर्ष 2009 के वेकैंसी में पड़े आवेदनों की बहाली होगी। वहीं 15 से 23 अप्रैल तक वर्ष 2011 के वेकैंसी में दिये गये आवेदनों पर बहाली होगी। वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव ने बताया की गृह रक्षक की बहाली है उसका फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जा रहा है जिसमें दौड़, लाॅग जम्प, हाई जम्प के साथ कई टेस्ट लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े..