प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ने कहा 1ं4 नवंबर से जाप चलाएगी सदस्यता अभियान
Motihari/ Rajan Dwivedi: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के आह्वान पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से आगामी 14 नवंबर से शुरू होने वाले महा सदस्यता अभियान को लेकर ढाका एवं घोड़ासहन प्रखंड के जन अधिकार पार्टी प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक का आयोजन घोड़ासहन स्थित श्रीपुर के पार्टी कार्यालय में किया गया।
इस दौरान पार्टी के संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान को लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। जिसमें आगामी 14 नवंबर से ढाका विधानसभा अंतर्गत संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान जिले के वरीय उपाध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि ढाका विधानसभा में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी 14 नवंबर से पार्टी के द्वारा महा सदस्यता अभियान एवं संगठन विस्तार किया जाएगा।
जिसको लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक में ढाका विधानसभा अंतर्गत सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। मौके पर प्रेम शंकर उपाध्याय, उमेश ठाकुर, अनिल कुमार सिंह, चुन्नू कुमार सिंह, गौरी सिंह, जुलाई पांडे, चंदेश्वर पासवान अजय पासवान, पवन कुमार यादव सुमित कुमार सिंह, रामनरेश राम मोहम्मद नासिर, संजय सिंह, रामबाबू यादव, पवन सिंह, हैमोहन यादव एवं बैजू चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े..