जिले के लापरवाह चकिया और हरैया ओपी के थानेदारों से एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण

मोतिहारी

चकिया थानाध्यक्ष पर थाने की निष्क्रियता और गंवंद्रा में ग्रामीण बैंक के पास गश्ती नहीं होने का आरोप

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ने चकिया थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार एवं हरैया ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार जयसवाल से कर्तव्य पालन में बरती गई घोर लापरवाही, अक्षमता, मनमानी, आदेशोल्लंघन एवं स्वेच्छाचारिता के लिए स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है।

बताया कि चकिया थानाध्यक्ष पर आरोप है कि उनके नेतृत्व में थाना काफी निष्क्रिय रहा है। उनके द्वारा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, गवन्द्रा के इलाके में, जहां 27 जुलाई को लूट की घटना हुई, वहां गश्ती नहीं करायी जाती थी। लूट की घटना के बाद घटनास्थल पर ये पुलिसिंग के स्थापित नियमों के विरुद्ध सादे लिबास में पहुंचे।

हरैया ओपी प्रभारी पर आरोप है कि इन्होनें नियमों के विरुद्ध दो अज्ञात लाशों को तयशुदा 72 घंटे की बजाय 12 दिन एवं 05 दिन तक सदर अस्पताल के शवगृह से पोस्टमार्टम के उपरांत भी दाह-संस्कार नहीं कराया गया।

यह भी पढ़े..