प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आएगी : सौरभ सुमन यादव

मोतिहारी

टैलेंट हंट साइक्लिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दम,
यूथ वर्ग में एसपी लाल, सब जूनियर बालिका में प्रीति व बालक में सरोज रहे प्रथम

मोतिहारी / राजन दत्त द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय अंतर विद्यालय टैलेंट हंट साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें यूथ बालक वर्ग में एसपी लाल कुमार प्रथम, अंशु कुमार द्वितीय, राजू पंडित तृतीय स्थान पर रहे।

बता दें कि बंजरिया के चैलाहा के शंकर ढाबा के समीप आयोजित प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रीति कुमारी, द्वितीय प्रियांशु कुमारी, तृतीय सृष्टि कुमारी, सब जूनियर बालक में सरोज कुमार यादव प्रथम, द्वितीय शिवम गुप्ता, तृतीय दीपक कुमार रहे। सफल खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर डॉक्टर कुमकुम सिन्हा, डॉक्टर श्याम कुमार, रोटरी क्लब के आईपीपी डॉक्टर अमित कुमार व अन्य ने सम्मानित किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव, डीएसपी अरुण गुप्ता, साइक्लिंग संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, डॉक्टर चंद्र सुभाष, डॉक्टर हेना चंद्रा, जीवन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जीवन श्रीवास्तव व अन्य ने दीप जलाकर व हरी झंडी दिखाकर किया। सदर एसडीओ ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आएगी। कहा कि खिलाड़ी मेहनत के दम पर अपनी प्रतिभा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर दिखा कर जिले को गौरवान्वित करेंगे।

मौके पर माउंट लिटरा स्कूल के प्राचार्य अर्णव मुख़र्जी, माउंट लिटरा से राहुल कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा बंजरिया के मैनेजर पंकज कुमार, सीटी रेसीडेनसियल स्कूल के निदेशक चंद्रभूषण प्रसाद, दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी, संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, उपाध्यक्ष विजय सिंह, मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, संरक्षक सुरेश कुमार, तकनीकि निदेशक मनीष रंजन, सहायक सचिव सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष आदित्य पाण्डेय, स्टेट एसोसिएशन से तकनीकि सदस्यों में सौनक व शीर्ष, मनीष कुमार, अनिमेष कुमार, अभिषेक, प्रियदर्शनी, गोलू, शुभम, अप्पी, सुशीला, करण, कृष्णा, राज, पवन व अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े…