जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की लूट खसोट नीति से शहर का विकास बाधित : मो तमन्ना

मोतिहारी

खोदानगर वार्ड नंबर 13 की गलियां बनी किचड़, कचरा और सुअरों का चरागाह

Motihari / Rajan Dwivedi : शहर में जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं नगर के विकास से जुड़े पदाधिकारियों की लूट खसोट नीति ने आज तक मोतिहारी शहर को सही मायने में विकसित नहीं होने दिया है। आज जरूरत है कि लोग अपने जनप्रतिनिधियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरतें और अपने क्षेत्र एवं समाज का विकास कराएं।

उक्त बातें आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित खोदानगर पहुंचे उक्त वार्ड के संभावित प्रत्याशी सोमैया शमीम एवं मो तमन्ना ने कही। बताया कि इस मोहल्ले की हालत देखिए कि कैसे यहां जलजमाव के बीच नारकीय स्थिति बनी हुई है। यहां लोगों को अपने घरों में जाने और आने में बदबू दार गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।

मोहल्ले की सड़क पर किचड़, कचरा और सुअरों का बसेरा और चारागाह बना हुआ है। लेकिन, इसकी फिक्र किसी को नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर मैं चुनाव जीत कर आती हूं तो सबसे पहले सड़क निर्माण के साथ साथ जल निकासी की व्यवस्था होगी। लोगों के सभी जरूरतों और शिकायतों का आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था वार्ड में की जाएगी। वार्ड में फ्री वाई फाई की सुविधा के साथ विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की शिकायतों का निवारण होगा।

यह भी पढ़े..