बैंक कर्मियों की दिलेरी और पुलिस की सक्रियता से बैंक लूट की घटना हुई नाकाम

मोतिहारी
  • कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए 15 लाख रुपए भी बरामद

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र स्थित सटहा में पीएनबी बैंक लूट की घटना बैंक कर्मियों की दिलेरी और पुलिस की सजगता से नाकाम हो गई है। वहीं लूट के रुपए के साथ दो अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में बैंक लूटने आये दो बाइक पर सवार अपराधियों को पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने पकड़ लिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बैंक से हथियारबंद छह अपराधी 15 लाख रुपये लूटकर भागते हुए पकड़े गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हथियारबंद अपराधियों में से एक को बैंक पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया जबकि और अपराधी मौके से फरार हो गये। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की। सूचना मिलने के बाद गांव के ही गन्ने की खेत से एक और अपराधी को 15 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह पूरा मामला पंजाब नेशनल बैंक के सटहां शाखा की है। दरअसल पंजाब नेशनल बैंक के सटहां शाखा में आम दिनों की तरह काम चल रहा था। बैंक में काफी संख्या में ग्राहकों की कतार लगी थी। इसी समय बैंक के अंदर दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधी आए और वहां पर मौजूद कर्मियों को हथियार का भय दिखा कर बैंक लूटना शुरू कर दिया। जैसे ही बैंक से रुपये को लूटकर सभी अपराधी बाहर निकल रहे थे कि उसी समय एक अपराधी को बैंक मैनेजर अभिषेक प्रियदर्शी के साथ कर्मी रत्नलाल, राजेश चौरसिया, मुकेश कुमार और रवि कुमार समेत अन्य लोगों ने पकड़़ लिया।

जिसके बाद बचे हुए सारे अपराधी वहां से फरार हो गये। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी बैंककर्मियों ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में लग गये। डीएसपी रंजन कुमार ने जांच की शुरुआत की वैसे ही एक लूटेरे के खेत में छीपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने अपराधी को 15 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी। हालांकि चार अपराधी बैंक से भागने में सफल रहे। ‘घटना की जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर पहुंचे तो बैंककर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ रखा था और दूसरा अपराधी गांव के ईख के खेत में छुपा हुआ था। जिसकी जानकारी मिली तो दूसरे अपराधी को लूटे गये 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।