मोतिहारी/ राजन दत्त द्विवेदी। ढाका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्यासी व जाप नेता अभिजीत सिंह ने घोड़ासहन को नगर पंचायत बनाने को लेकर जिलाधकारी से लेकर मुख्यमंत्री व पंचायती राज विभाग को ई पत्र भेजा है। कहा है की नगर पंचायत घोड़ासहन के अंतर्गत आने वाले 5 पंचायत कृषि आधारित हैं। जिसमे श्रीपुर खास का वार्ड संख्या 9 ,10 ,11 एवं पुरनाहिया पंचायत का 6 वार्ड भी कृषि आधारित हैं।
नये नगर पंचायत जिसकी जनसंख्या करीबन 40,000 है। जिसमें 80 फ़ीसद से ज्यादा लोग कृषि के ऊपर आधारित हैं। जबकि गरीबी रेखा के निचे रहने वाले लोगों की संख्या भी लगभग 30,000 से ज्यादा है। उन्होने ये भी कहा कि ऐसी कोई योजना एवं कोई लाभ नहीं है जो पंचायती राज व्यवस्था में न हो और नगर पंचायत में मिलता हो। नगर पंचायत बनने से सुविधा तो कोई ख़ास नहीं मिलेगी। परन्तु गरीबो एवं किसानो के ऊपर जबरन कर व टैक्स का बोझ पड़ेगा। डीएम से निवेदन किया की नगर पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद् उन क्षेत्रों के लिए है जहा 80 फीसदी से जयादा लोग नौकरी या व्यवसाय पर आधारित हों। लेकिन घोडासहन के अंतर्गत जोड़े गए अतिरिक्त पंचायत इस मानक को पूरा नहीं करते हैं।
अगर घोड़ासहन को नगर पंचायत बनाना है तो केवल शहरी इलाकों को ही जोड़ा जाय। ग्रामीण एवं कृषि प्रधान पंचायतों के वार्डों को नहीं जोड़ा जाए। जिलाधकारी से मांग किया की घोड़ासहन को नगर पंचायत बनाने एवं इसमें जोड़े जानेवाले पंचायतों का एक बार पुनः सर्वेक्षण किया जाये। श्री सिंह ने बताया कि उनके पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण जिला अधिकारी को पत्र आग्रसित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े..