केसरिया में दुकान बंद कर घर लौट रहे आभूषण व्यवसाई को बदमाशों ने मारी गोली, आभूषण व रुपए लूटे

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पुलिस प्रशासन को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। इस क्रम में जिले के केसरिया खजुरिया मुख्य पथ पर बाइक सवार अपराधियों ने दुकान बंदकर घर लौट रहे आभूषण व्यवसाई को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। गोली लगने के बाद भी व्यवसायी बाइक से अपराधियो का पनशलवा चौक तक पीछा भी किया। लेकिन पनशलवा पहुंचते- पहुंचते व्यवसायी बेहोश होकर गिर पड़ा।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यवसायी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया। अपाची व पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों की संख्या छह बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि केसरिया मुख्य बाजार में भगन साह रमेश प्रसाद ज्वेलर्स के मालिक कढान निवासी रमेश साह दुकान बंद कर अपने भतीजा अभिजीत कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे कि पीछे से दो बाइक पर सवार छह अपराधियो के द्वारा व्यवसायी को घेरते हुए गोली मार दिया।

गोली लगते ही बाइक सवार व्यवसायी मौके पर ही गीर गए। जिसके बाद अपराधियो ने बाइक की डिक्की उखाड़ कर अपने साथ लेकर खजुरिया की तरफ फरार हो गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिए हैं।