Motihari, Rajan Dwivedi : नवरात्रि के बाद विजया दशमी के अवसर पर मोतिहारी में विभिन्न पूजा पंडालों में पूजन दर्शन के लिए लोगों की भीड़ देर रात तक उमड़ती रही। साथ पूजा पंडालों के पास मेला का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। हालांकि इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पूजा समितियों के वोलंटियर्स भी भीड़ को संभालने में जुटे रहे।

विजया दशमी के अवसर पर शहर के बलुआ चौक, छतौनी चौक पूजा पंडालों की मूर्तियां और मेला मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। जहां आज भी मेला लगा हुआ है। यहां मूर्ति विसर्जन कल यानी शुक्रवार को होना है। इसलिए लोगों में मेला भ्रमण का उत्साह बना हुआ है। बता दें कि मोतिहारी के कचहरी चौक स्थित मां जगदम्बा आनंद धाम मंदिर, राजाबाजार, चांदमारी चौक, रघुनाथपुर, बेलही देवी माई स्थान, मीना बाजार हनुमान मंदिर पूजा पंडाल, मिसकौट पानी टंकी चौक, कुंआरी देवी चौक, चैलाहा चौक पूजा पंडाल, चांटी माई स्थान मंदिर सहित अन्य पूजा पंडालों में विजया दशमी को लेकर विशेष लोगों की भीड़ रही।
वहीं बलुआ चौक से राजाबाजार – चांदमारी एवं मीना बाजार से छतौनी पूजा पंडाल तक मेला देखने के लिए लोगों की उमड़ी ज्यादा भीड़ के कारण सड़कें घंटों जाम की भेंट चढ़ती रही। उम्मीद है कि आज भी मेले में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। वहीं पुलिस प्रशासन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए अलर्ट मोड में है।