विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने की प्रेस वार्ता, बताया संगठन के उद्देश्य

मोतिहारी

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार की अर्धवार्षिक बैठक मोतिहारी में चल रही है।विश्व हिंदू परिषद के षष्टी-पूर्ति वर्ष के निमित्त कार्य का विस्तार एवं ध्रुवीकरण तथा समाज के वंचित वर्गों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य स्वरोजगार ऐसे क्षेत्रों में नए सेवा कार्य प्रारंभ करने के बारे में इस बैठक में निर्णय लिया गया।

समाज जागरण हेतु बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक

पूरे उत्तर बिहार में निकाला जाएगा। तथा समाज में बढ़ रहे हिंदू विरोधी गतिविधियों के बारे में समाज को जागृत किया जाएगा। साथ ही पूज्य संतों का गांव गांव में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रवास की योजना बनाई गई है। पूज्य संत गांव गांव में जाएंगे और हिंदू शौर्य का जन जागरण करेंगे।

दरभंगा में मुसलमानों के एक वर्ग द्वारा दलित हिंदू के शव को चिता से हटाकर शव को घृणित तरीके से अपमान किया गया और दलित हिंदुओं के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया गया। विश्व हिंदू परिषद इस घटना का कड़े शब्दों में निंदा करती है। दरभंगा सहित शेष बिहार में बढ़ती जिहादी हिंसा की घटनाएं राज सरकार के मुस्लिम तुष्टीकरण के नीति का ही परिणाम है।

राज सरकार एवं सरकार के हिंदू विरोधी नीतियों के कारण से ईसाई मिशनरियों के षड्यंत्र भी बढ़ रहे हैं सीमांचल के क्षेत्र में दिनदहाड़े गौ हत्या की घटनाएं और महिलाओं के साथ जिहादी तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार बढ़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद राज्य में कठोर धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग करता है तथा मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति बंद करते हुए राज सरकार को जिहादी तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करता है।

सीमांचल के क्षेत्रों में रोहिंगिया एवं बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण जनसंख्या संतुलन,लव जिहाद और मुस्लिम आक्रामकता आज चिंताजनक स्थिति में पहुंच गई है। विश्व हिंदू परिषद समाज को भी ऐसे मामले में सतर्क रहने का आह्वान करती है।उत्तर बिहार के सभी जिलों से इस बैठक में 170 से अधिक प्रमुख कार्यकर्ता सहभागी हुए हैं।