अनोखी घटना : पूर्वी चंपारण जिले में जहाँ शादीशुदा महिला एक दिन अपने घर से अचानक हो गई लापता

मोतिहारी

मोतिहारी, राजनदत्त। ये कथन पूरी तरह से सत्य है कि मनुष्य का जीवन-मृत्यु भगवान के हाथ में है । पर मोतिहारी में जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जाता है और फिर उसे जीवित भी कर दिया जाता है। यही नहीं बल्कि इस मामले में हत्या के आरोप में युवक सलाखों के अंदर सजा भी काट रहा होता है।

जी हां ये अनोखी घटना पूर्वी चंपारण जिले की है जहाँ शादी शुदा महिला एक दिन अपने घर से अचानक लापता हो गई।जिसकी जानकारी लापता महिला के मायके वालों को लगी, तो महिला के पिता ने थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी की हत्या करके शव जला देने का आरोप अपने दामाद पर लगा दिया।

पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर बिना वृहत जँच किये महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में ट्विस्ट तब आया।जब मृत घोषित की गई महिला को पुलिस ने जालंधर से बरामद कर लिया।

घटना जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया टोला वार्ड नंबर 4 की है।बरामद महिला का नाम ज्ञांती देवी के हत्या के झूठे केस में जेल गए उसके पति का नाम दिनेश राम है।

बरामद महिला ज्ञांती देवी का मायका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में है।विगत 22 अप्रैल को ज्ञांती देवी के पिता लखिन्द्र राम ने केसरिया थाना में आवेदन देते हुए अपनी बेटी की हत्या कर शव को जला देने का आरोप अपने दामाद हरिफ कुमार उर्फ दिनेश राम पर लगाया था।

थाना में दिए आवेदन के अनुसार लखिंद्र राम को 19 अप्रैल को ज्ञांती देवी के भैंसूर ने उसके लापता होने की जानकारी मोबाइल पर दी।।लखिंद्र राम ने अपनी बेटी के ससूराल पहुंच कर ज्ञांती देवी की खोजबीन की।लेकिन काफी प्रयास के बाद जब ज्ञांति का कोई पता नहीं चला,तो आशंका हुई कि उसके दामाद ने दहेज की खातिर ज्ञांति की हत्या कर उसके शव को जला दिया है।

क्योंकि लगभग एक साल से एक मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपया दहेज ज्ञांती के मायके वालों से मांगी जा रही थी।लखिंद्र पासवान ने थाना में आवेदन दिया।पुलिस ने भी प्राप्त आवेदन के आधार पर दिनेश को अपनी पत्नी की हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को जला देने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

इधर पुलिस ने जब ज्ञांति देवी के पिता से प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच शुरु की,तो एक नई कहानी सामने आ गई।वैज्ञानिक तरीके से जांच करने पर ज्ञांति देवी के जिंदा होने के सबूत मिलने लगे।पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर ज्ञांति देवी को जालंधर में उसके प्रेमी के पास से बरामद कर लिया।