राज विभाग के 2069 योजनाओं के 1588 पर कार्य प्रारंभ, 917 हुए पूर्ण : निदेशक

मोतिहारी

समीक्षा बैठक में बताया कि पर्यावरण एवं वन संरक्षण विभाग के चयनित 145 योजनाओं में से 44 योजनाएं पूर्ण

मोतिहारी /राजन द्विवेदी। डीआरडीए निदेशक की अध्यक्षता में आज जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें पंचायती राज विभाग के प्रारंभ किए गए 2069 योजनाओं में 1588 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हुआ है। वहीं 917 योजनाओं पर कार्य पूर्णता हुई है, शेष लंबित योजनाओं को यथा शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

मनरेगा के तहत सार्वजनिक तालाबों के जीर्णोद्धार के संबंध में 1593 के विरुद्ध 1514 योजनाओं को पूर्ण किया गया है शेष 32 योजनाओं को चयनित किए जाने के लिए सभी संबंधित पीओ को निर्देशित किए जाने का निर्देश दिया। जबकि नए जल स्रोतों के सृजन में मनरेगा से 1501 योजनाओं के 1317 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। शेष 130 योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत है पौधशाला से संबंधित योजनाएं 3972 में 3452 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। शेष योजना को पूर्ण किए जाने के संबंध में सूचीबद्ध करने के लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया।

भवन निर्माण विभाग के 112 लक्षित भवनों पर छत वर्षा जल संचयन योजनाओं में से 88 योजनाएं पूर्ण हुई है। जिसमें 6 योजनाओं का फोटो अपलोड एशियन शेष है। साथ ही 18 योजनाओं को चयनित किए जाने के संबंध में निर्देशित किया। कृषि विभाग के द्वारा टपकन सिंचाई से संबंधित योजनाओं में 80 योजनाओं का चयन किया गया। जिसमें 61 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। शेष 5 योजनाओं को यथा शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही 19 योजनाएं जिनका फोटो अपलोड एशियन नहीं हुआ है, उसे इस सप्ताह के अंदर सभी फोटोग्राफ्स किए जाने का निर्देश दिया ।

पर्यावरण एवं वन संरक्षण विभाग द्वारा चयनित 145 योजनाओं में से 44 योजनाएं पूर्ण हैं। इस क्षेत्र योजनाओं को चिन्हित कर पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रारंभ किए गए 69 योजनाओं में से 44 योजनाओं का ही कार्य पूर्ण किया गया जिसमें से 25 योजनाओं के फोटोग्राफी नहीं हुई है, उन्हें जल्द करने का भी निर्देश दिया। शेष 79 योजा का चिनिकरण कर पूर्ण करने को कहा। ऊर्जा विभाग ने सौर ऊर्जा प्रोत्साहन योजना के तहत 127 भवनों पर सौर ऊर्जा संरक्षण लगाए जाने का लक्ष्य था। जिसमें से 88 योजनाएं पूर्ण हुई है। शेष योजनाओं को पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि जो संरचनाएं भौतिक रूप से पूर्ण हो गई है, उनका फोटोग्राफी अपलोड करना सुनिश्चित करें।