CENTRAL DESK : भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में इतिहास रच दिया है. महज 42 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक ने वो कर दिखाया है शायद जिसकी कल्पना भी किसी ने न की हो. आज शाम वो प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स III ने सरकार बनाने के लिए कहा है. जिसके बाद वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं. ब्रिटेन के नामित ऋषि सुनक ने लंदन के बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स III से मुलाकात की.
वहीं ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम बस एक कम विकास वाला देश नहीं बन सकते. हमें अपनी ब्रेक्सिट स्वतंत्रता का लाभ उठाने की जरूरत है. लोकतंत्र को अपने लोगों के लिए उद्धार करने में सक्षम होना चाहिए. मैं ब्रिटेन में विश्वास करती हूं, मैं ब्रिटिश लोगों में विश्वास करती हूं और मेरा मानना है कि उज्जवल दिन आने वाले हैं.
ब्रिटेन के नेतृत्व के लिए ऐतिहासिक दौड़ में कंजरवेटिव पार्टी के चुने गए नए नेता ऋषि सुनक आज (25 अक्टूबर) महाराजा चार्ल्स तृतीय से मिलकर देश के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. मंगलवार दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) निवर्तमान PM लिज ट्रस कैबिनेट की आखिरी मीटिंग लेंगी. इसके बाद लिज ट्रस दोपहर 2:45 बजे पीएम हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से देश को PM के तौर पर आखिरी बार संबोधित करेंगी. लिज ट्रस इसके बाद बकिंघम पैलेस जाकर किंग चार्ल्स तृतीय को इस्तीफा सौंपेंगी.
इसके कुछ देर बाद किंग चार्ल्स तृतीय नए PM सुनक को PM का अपॉइंटमेंट लेटर देंगे. सुनक आधिकारिक PM बनने के बाद शाम 4 बजे पीएम हाउस से ब्रिटेन को संबोधित करेंगे, जिसमें उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा तथा अनुष्का के शामिल होने की उम्मीद है.