सेंट्रल डेस्क/बीपी टीम : देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में कमी आई है! 11 मार्च, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 9.646 अरब डॉलर घटकर 622.275 अरब डॉलर रह गया ! इस दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.522 अरब डॉलर बढ़कर 43.842 अरब डॉलर हो गया है! भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से कल जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है!
इससे पहले 4 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 39.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 631.92 अरब डॉलर हो गया था! 25 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 अरब डॉलर घटकर 631.527 अरब डॉलर रह गया था! इससे पहले 18 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर हो गया था!
आरबीआई के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 11 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है! रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए 11.108 अरब डॉलर घटकर 554.359 अरब डॉलर हो गई है! डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है!
इसके अलावा गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.522 अरब डॉलर बढ़कर 43.842 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट 5.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.928 अरब डॉलर रह गया ! आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर घटकर 5.146 अरब डॉलर रह गया है!