एग्जिट पोल : पंजाब में आप को बहुमत का अनुमान, 76-90 सीटें मिलने की संभावना

Politics देश-विदेश

चुनाव डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होने का साथ ही आज शाम को एग्जिट पोल के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं। पंजाब सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं। इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया की एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना है।

एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76 से 90 सीटें मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को 19 से 31 सीटें मिल सकती है। अकाली दल को 7 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। भाजपा व सहयोगी दलों को एक से चार सीटें मिलने की संभावना है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल

कांग्रेस – 19-31

बीजेपी व सहयोगी दल – 1-4

आप – 76-90

शिअद + – 7-11

अन्य – 0-2

टीवी9 पोलस्टार्ट का एग्जिट पोल

कांग्रेस – 24-29

आप – 56-61

अकाली दल प्लस – 22-26

अन्य 0-6

10 मार्च को आएंगे असली नतीजे : पंजाब सहित सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के असली नतीजे 10 मार्च को आएंगे लेकिन उससे पहले 7 मार्च यानी आज शाम को उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में वोटिंग खत्म होने के बाद सबकी नजर इस बात होगी कि आखिर इन सभी विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की जीत हो रही है और कौन सी पार्टी की हार हा रही है।

यह भी पढ़ें…