Himachal Pradesh (HP) Election 2022 : हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए मतदान आज शुरु

देश-विदेश

Central Desk : हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी और इसी दिन चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।

मतदान के लिए राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीमें मुस्तैद हो गई हैं। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए वहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां तैनात की गयी है। वहीं मतदान से ठीक पहले सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें पक्का विश्वास है कि एक बार फिर जीत होगी।

वहीं पीएम मोदी ने जनता से वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

बता दे कि हिमाचल में कुल 55,07,261 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला तथा 38 थर्ड जेंडर हैं।

वहीं प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने 7881 पोलिंग बूथ स्थापित किए हैं। चुनावों में कुल 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिसमें 24 महिला, जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।