पंजाब : CM चन्नी सिद्धू के साथ काम करने के लिए तैयार, बोले- मैं पार्टी का ‘वफादार सिपाही’ हुं

देश-विदेश

सेंट्रलडेस्क। पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें खत्म हो सकती है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वो कांग्रेस की पंजाब के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ काम करने के लिए तैयार है। सीएम चन्नी का ये बयान उनके और सिद्धू के बीच चल रहे शीतयुद्ध की पृष्ठभूमि में आई है।

बता दें कि सिद्धू अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार की अक्सर आलोचना करते रहते हैं। सरकार के खिलाफ सिद्धू की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा कि वो पार्टी के एक ‘वफादार सिपाही’ हैं और पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं सिद्धू साहब के साथ काम करने के लिए तैयार हूं और मैं पहले से ही ये कर रहा हूं। मैं पार्टी के लिए कोई भी त्याग करने के लिए हमेशा तैयार हूं। पार्टी मुझे जो भी कहेगी मैं उसका पालन करूंगा।’

बता दें कि हाल के दिनों में सिद्धू लगातार पंजाब सरकार पर हमले करते रहे हैं। पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटा कर कांग्रेस ने चन्नी को सीएम की कमान दे दी थी। जबकि सिद्धू को पंजाब में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया। हालांकि कुछ ही दिनों के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा भी दे दिया था।