भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वाड बैठक शुरू

देश-विदेश

बीपी डेस्क। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की क्वाड बैठक शुरू हुई। यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच अब एक बार फिर दोनों देशों के बीच बातचीत होने जा रही है। यूक्रेन और रूस के डेलीगेशन के बीच बेलारूस बॉर्डर पर ये दूसरे दौर की बातचीत होगी।

इससे पहले भी दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया। बल्कि इसके बाद रूस ने अपने हमले और तेज कर दिए थे। बतातें चलें कि युद्ध के बीच दोनों देशों में पहले दौर की बातचीत के लिए सहमति बनी थी, जिसके बाद दोनों देश पहली बार टेबल पर नजर आए।

इस बैठक में रूस ने कई शर्तें यूक्रेन के सामने रखी थीं। लेकिन यूक्रेन ने साफ किया कि पहले रूस को अपनी सेना वापस बुलानी होगी और तुरंत हमलों को रोकना होगा। लेकिन बिना किसी समझौते के रूस ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हुआ।

इसीलिए पहले दौर की बातचीत बेनतीजा साबित हुई।
पहले दौर की बातचीत खत्म होने के बाद रूस की तरफ से बमबारी तेज हो गई। इस बातचीत के बाद यूक्रेन के खारकीव शहर को बुरी तरह टारगेट किया गया और रातभर बम बरसाए गए। इस बमबारी में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिसमें एक भारतीय छात्र भी शामिल है।