Russia Ukraine War : G-7 समूह सम्मेलन में यूक्रेन रूस जंग पर होगी चर्चा, ब्रसेल्स में हो रहा सम्मेलन

देश-विदेश

सेंट्रल डेस्क/बीपी टीम : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भीषण रूप ले चुका है। कई दौर की वार्ता के बाद भी दोनों देशों के बीच युद्ध अभी तक जारी है। ऐसे में जर्मनी ने घोषणा की है कि सात देशों का समूह (G-7) 24 मार्च को ब्रसेल्स में एक शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर चर्चा करेगा। इस बीच, नाटो की बैठक के एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में रूस की निरंतर आक्रामकता के लिए उपायों पर भी चर्चा होगी।

दरअसल, G-7 के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को मुलाकात की थीं, जहां पर रूस पर दबाव बनाए रखने और यूक्रेन को अधिक मानवीय सहायता प्रदान करने पर सहमत हुए है । सूत्रों के मुताबिक G-7 शिखर सम्मेलन का नेतृत्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे। निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, G-7 समूह के नेता रूस और बेलारूस के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंधों और अन्य उपायों पर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही कच्चे तेल की बढ़ती कीमत सहित ऊर्जा बाजार को कैसे स्थिर किया जाए, इस पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

सूत्रों ने बताया है कि यूक्रेन के लिए बढ़ती सहायता और यूक्रेनी शरणार्थियों को स्वीकार करने वाले पड़ोसी देशों के लिए समर्थन को भी एजेंडे में रखने की संभावना रहेगी। निक्केई एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, G-7 के अन्य सदस्यों की तरह मास्को के खिलाफ जापान के रुख के बारे में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की अपनी सरकार की नीति की व्याख्या करेंगे।

राजनयिक सूत्रों के अनुसार, किशिदा के बेल्जियम की राजधानी की यात्रा करने की भी उम्मीद है। G-7 के नेताओं ने 24 फरवरी को एक आभासी शिखर सम्मेलन आयोजित किया था। जिस दिन रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला किया था।