गुजरात में चुनावी घमासान, अब पीएम मोदी ने संभाली कमान, जानिए क्यों सस्पेंड हुए सात नेता

गुजरात

Beforeprint Desk : गुजरात में चुनावी घमासान तेज हो गया है। अब अब पीएम नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल ली है। रविवार को प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद वेरावल से जनसभाओं की शुरुआत कर दी है। रविवार को प्रधानमंत्री यहां चार सभाएं करेंगे। वेरावल की जनसभा में पीएम ने लोकतंत्र के उत्सव में वोटरों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील के साथ ही विपक्ष को आड़े हाथों लिया। रविवार को ही भाजपा ने सात बागियों को सस्पेंड कर कड़ी कार्रवाई को भी अंजाम दिया है।

गुजरात में दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के वोट पहली दिसंबर को पड़ेंगे। पांच दिसंबर को दूसरे चरण के वोट पड़ने हैं। राज्य की सभी 182 सीटों पर नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। अब ज्यों –ज्यों गुजरात चुनाव की तारीख निकट आ रही है वहां पर चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है। अब प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है।

रविवार को वह सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। इसके बाद वेरावल से उन्होंने चुनावी बिगुल फूंका। रविवार को गुजरात में अरविंद लादानी, मधु श्रीवास्तव, दीनू पटेल, हर्षद वसावा, धवल सिंह झाला सहित सात नेताओं को भाजपा से सस्पेंड कर दिया गया है। इन लोगों ने चुनाव में टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी की रूप में पर्चा दाखिल किया था।