Gandhinagar, Beforeprint Desk : गुजरात विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। गुजरात के 19 जिलों के 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक होगा। वहीं, 11 बजे तक ज्यादातर जगहों पर धीमी वोटिंग की खबरें मिल रही हैं। उधर, दूसरे चरण के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां जारी हैं।

मतदान के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पहले चरण के चुनाव में 788 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस बार चुनाव में भाजपा बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) चुनावी मैदान में हैं। कई निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मौसम में आई ठंड की वजह से सुबह वोटिंग प्रतिशत कुछ कम ही रहा। पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.13% लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग के मामले में 26.47% मतदान के साथ तापी जिले अग्रणी चल रहा है। डांग जिला में 24.99 फीसदी वोट पड़े। वहीं वलसाड में 19.57 फीसदी मतदान हुआ। वहीं द्वारका में 15.46 प्रतिशत ही वोट पड़ सके हैं।
इस बीच कलोल की एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें कि लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है। परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी। मगर एक बात लिख लीजिए, जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा।