DESK : गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधने का काम कर रहा है. हिमाचल प्रदेश की तारीखों का एलान होने के बाद से ही तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे थे. अब इन सबके बीच खबर है कि गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग 1 या 2 नवंबर को तारीखों का एलान कर सकता है. माना जा रहा है कि चुनाव दो चरणों में हो सकता है. पहला चरण 30 नवंबर या 1 दिसंबर को और दूसरा चरण 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है. वहीं, 8 दिसंबर मतगणना होने की संभावना है.


बता दें कि, गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं. चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. कांग्रेस अब बीजेपी को यहां कड़ी टक्कर देने की तैयारियों में जुट गई है. गुजरात में कांग्रेस कई समुदायों को साधने की कोशिश कर रही है. साथ ही बीजेपी के कई बड़े नेता भी गुजरात दौरे कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भी रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.
हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात में भी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी सर्गमियां तेज हैं. गुजरात में नजदीक आते विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने रणनीति बनाना तेज कर दिया है. विपक्ष को किन मुद्दों से चित किया जा सकता है और आगे किस चुनावी मुद्दे को लेकर बढ़ना है. तमाम तरह की रणनीति बनाई जा रही है.
इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान किया है. हिमाचल में एक चरण में चुनाव होगा. 12 नवंबर को मतदान (Voting) होगा और 8 दिसंबर को काउंटिंग (Counting) होगी. चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं.
