DESK : पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार सुबह एक डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या उस समस हुई जब डेरा सच्चा सौदा प्रेमी अपनी दुकान खोलने जा रहा था. हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए थे. इन बदमाशों ने गोलीबारी की. गोलीबारी में डेराप्रेमी का गनमैन और उसका एक पड़ोसी घायल भी हुआ है. दोनों घायलों को फरीदकोट के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की हत्या की गई है वह गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोपी था.

Faridkot में गुरुवार सुबह गोलियां तड़तड़ाने लगीं. बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने प्रदीप नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रदीप हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ था. इस हमले में प्रदीप का गनमैन और उसका एक पड़ोसी घायल भी हुआ है. दोनों घायलों को फरीदकोट के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पंजाब और हरियाणा में सिख समाज और डेरा सच्चा सौदा के बीच 2007 से ही अनबन चल रही है. कई बार दोनों आमने-सामने भी आ चुके हैं. फरीदकोट में जिस प्रदीप की हत्या हुई है, वह 2015 में बरगाड़ी में हुई गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के एक मामले का आरोपी था. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने प्रदीप को गिरफ्तार भी किया था. प्रदीप के एक साथी मोहिंदर पाल बिट्टू की नाभा जेल में हत्या कर दी गई थी. प्रदीप कुमार जमानत पर जेल से बाहर आया था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई थी. इस बात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि हमलावर सिख समाज से जुड़े हुए हो सकते हैं. इस हमले के बाद दोनों समाजों में फिर टकराव बढ़ने की आशंका है.