Bhupendra Patel CM Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

गुजरात

DESK : गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली रिकॉर्ड जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही है. भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. सोमवार (12 दिंसबर) को दोपहर 2 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात में पार्टी की ओर से तय नामों वाले विधायकों को सूचना दी गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने तय विधायकों को फोन कर जानकारी दी कि कल शपथ लेनी है. अभी तक जिन विधायकों को फोन कर शपथ लेने को लेकर जानकारी दी गई है, उनमें कुल 17 नाम शामिल हैं.

संभावित मंत्रियों की लिस्ट में मजूरा MLA – हर्ष संघवी, सिद्धपुर MLA – बलवंत सिंह राजपूत, राजकोट ग्रामीण MLA – भानुबेन बाबरिया, घाटलोडिया MLA – भूपेंद्र पटेल, निकोल MLA – जगदीश पांचाल, संतरामपुर MLA – कुबेर भाई डिंडोर, जामनगर ग्रामीण MLA – राघवजी पटेल, मांडवी MLA – कुंवरजी हलपति, विसनगर MLA -ऋषिकेश पटेल, खंभालिया MLA – मुलुभाई बेरा, देवगढ़ बारिया MLA – बच्चू खाबड़, ओलपाड MLA – मुकेश पटेल, भावनगर ग्रामीण MLA – पुरुषोत्तम भाई सोलंकी, कामरेज MLA – प्रफुल पानसेरिया, पारडी MLA – कनुभाई देसाई, मोडासा MLA – भीखूभाई परमारऔर जसदण MLA – कुंवरजी भाई बावलिया के नाम शामिल है।