हरियाणा में आज पेश होगा बजट, हो सकता है कुछ बड़ा ऐलान

पंजाब

CENTRAL DESK : हरियाणा सरकार आज विधानसभा में अपना बजट पेश करेगी. राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर आज अपनी सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे. बजट सुबह 11 बजे पेश होगा. यह बजट 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाए जाने की उम्मीद है, इसलिए इसमें समाज के सभी वर्गों को साधने की कोशिश दिख सकती है और सभी के लिए कुछ न कुछ घोषणा हो सकती है. इसके पहले सीएम खट्टर ने बजट को लेकर विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की थी.

बता दें कि राज्य में अगले साल चुनाव भी होने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि बजट में कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. राज्य सरकार का पिछला बजट एक लाख 77 हजार 255 करोड़ रुपये का था. उम्मीद है कि इसबार का बजट दो लाख करोड़ के आसपास पहुंच जाएगा. विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के बाद से ही विपक्ष खासकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है.

सरकार का ध्यान ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विकास पर भी होगा. इसबार के बजट में किसानों, युवाओं, बेरोजगारों पर ज्यादा फोकस रहने की संभावना है. सरकार सभी तबके को खुश करने की पूरी कोशिश करेगी. बजट सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष सरकार पर जमकर हमलावर रहा. आम जनता से जुड़े कई मुद्दे सदन में गूंजते रहे. सदन में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह मामले को लेकर भी मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला किया. सदन में भिवानी हत्याकांड मामला भी गूंजा. मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष के हमलों का जवाब दिया. बजट का दूसरा चरण 17 मार्च से शुरू होगा जो 22 मार्च तक चलेगा. दूसरे चरण में बजट को लेकर चर्चा होगी.