MMS Scandal Chandigarh University : छात्रों ने यूनिवर्सिटी के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

पंजाब

Central Desk : पंजाब के मोहाली में स्थित Chandigarh University की छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वायरल वीडियो का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है. अब छात्राओं के एमएमएस स्कैंडल की घटना को लेकर छात्रों ने मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि यूनिवर्सिटी की तरफ से पहले ही साफ हो चुका है कि छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट किए जाने की अफवाहें पूरी तरह से निराधार और गलत हैं. क्योंकि अभी तक किसी भी छात्रा का कोई वीडियो नहीं पाया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक छात्रा को एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस घटना को बढ़ता देख चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के पीआरओ चांसलर डॉ आर.एस बावा का भी बयान सामने आया है. PRO चांसलर डॉ आर.एस बावा ने कहा कि सोशल मीडिया पर खबरें फैलाई जा रही हैं कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU) के 7 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की है. मैं यह स्पष्ट करता हूं कि CU में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, इस वक्त CU का कोई बच्चा इस संदर्भ में किसी अस्पताल में नहीं है और न कोई सेहत की समस्या है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित लड़की ने अपनी कुछ वीडियो और फोटो अपने प्रेमी को भेजी है. इसके अलावा उसके मोबाइल से कुछ नहीं मिला, इसके बाद भी हमने पुलिस को मामला दिया है. हमने मामले में FIR दर्ज कराई है, बच्चे और माता-पिता किसी भी अफवाह पर यकीन न करें.

इसके अलावा इस मामले को लेकर मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वायरल वीडियो के अलावा और भी कुछ वीडियो बनाए गए हैं. हालांकि ये बात सरासर गलत है, हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. वहीं मोहाली की ADGP कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन गुरप्रीत देव ने बताया कि शिमला का लड़का, लड़की को जानता है. जब लड़के को गिरफ़्तार किया जाएगा और फोन की फोरेंसिक जांच होगी तब सब कुछ साफ हो जाएगा. फोरेंसिक से डीलीट की गई वीडियो भी सामने आने की संभावना है.