1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच की गवाह थीं लता मंगेशकर

News

सेंट्रल डेस्क। आज 6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर के निधन के साथ स्वर कोकीला युग का अंत हो चुका है स्वरों की दुनिया में भारत की पहचान थीं लता मंगेशकर आईये आपको बताते है क्रिकेट और लता मंगेशकर से जुडी कुछ खास बाते। 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच की गवाह थीं लता मंगेशकर लता मंगेशकर गायिकी के अलावा क्रिकेट में भी काफी रुची रखती थी..लता जी 1983 में लॉर्ड्स के मैदान में हुए गौरवशाली वर्ल्ड क्रिकेट कप की जीत की गवाह भी रही हैं…इंडियन क्रिकेट टीम को हौसला दिया था और मैच के रोमांचक क्षणों में तनाव में भी आ गई थीं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लता मंगेशकर और ’83’ का आंखों देखा हाल, भारत की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने खुद दर्शक दीर्घा में बैठकर तालियां बजाते हुए 1983 के उन रोमांचक पलों को जिया था..बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में लता जी ने बताया था कि ‘तनाव से भरा माहौल था, लेकिन जैसे-जैसे मैच का आखिरी दौर आने लगा मुझे भारत की जीत पर पूरा भरोसा हो गया था…हालांकि क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता कि कब मैच पलट जाए… ।

लता मंगेशकर ने बताया था कि ‘पूरी क्रिकेट टीम मैच से पहले मुझसे मिली थी..हर क्रिकेटर यही कह रहा था कि मैच हम ही जीतेंगे…मुझे याद है कि मैंने उनसे पूछा भी था कि आप लोगों को क्या लगता है..टीम ने पूरे विश्वास से कहा था कि जीत जाएंगे और जीत कर इतिहास रच दिया, ये बहुत बड़ी बात थी’। लता जी ने आगे बताया कि जब टीम ने मैच जीत लिया तो क्रिकेट बोर्ड के पास पैसे नहीं थे, इसलिए एक स्पेशल कॉन्सर्ट किया था ।

यह भी पढ़ें…