चंबल : मनरेगा से निर्मित भवन का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

पश्चिमी चंपारण

सिकरहना/ संजीव कुमार। सिकरहना अनुमंडल के ‌घोड़ासहन प्रखंड में बुधवार को आयुक्त मनरेगा सह सीएओ जीविका राहुल कुमार एवं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का निरीक्षण एवं मनरेगा से निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन किया गया। उक्त भवन में जीविका समूह की दीदियों के द्वारा अपना कार्यालय अब चलाया जाएगा एवं समूह की बैठकें होंगी। इसके साथ ही आदापुर एवं रामगढ़वा प्रखण्डों के मनरेगा से निर्मित जीविका भवनों को भी संबंधित समूहों को उपलब्ध कराया गया। ज़िले में वर्तमान में कुल 24 जीविका भवन का निर्माण स्वीकृत है, जिसमें 6 पूर्ण किया गया है।

जीविका भवन का निर्माण मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है। इसके साथ ही कदमवा पंचायत की अत्यंत निर्धन 4 जीविका एसजेवाई के लाभार्थियों को बकरी शेड भी सांकेतिक तौर पर उपलब्ध कराया गया। शेड निर्माण मनरेगा योजना से कराया जा रहा है। जिसमें जिलांतर्गत 1197 लक्ष्य के विरुद्ध 210 बकरी शेड के कार्य पूर्ण एवं 600 निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिलेभर में वेस्ट प्रोसेसिंग युनिट्स का लक्ष्य 396 में से 81 पूर्ण, 40 का गूगल मीट के माध्यम से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

उक्त यूनिट्स में घरों से उठाया गया कचड़ा प्रोसेस किया जा रहा है। मनरेगा आयुक्त ने ज़िले में मनरेगा से क्रियान्वित अमृत सरोवर की भी जानकारी ली। उपस्थित राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अनीश रंजन राव के द्वारा 5 अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया। जिलेभर में इस वर्ष 15 अगस्त तक कुल 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाना है। जिसमें 72 कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं। उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन मनरेगा से कराया जा रहा है। अमृत सरोवर के चार उपयोगकर्ता समूह को मछली बीज प्रदान किया गया।

घोड़ासहन प्रखंड के पूर्णहिया पंचायत में जीविका दीदी की लाइब्रेरी, घोड़ासहन उत्तरी पंचायत में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट् का निरीक्षण किया गया । मौक़े पर डीआरडीए निदेशक इफ्तेखार अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना, डीपीओ मनरेगा, डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा, ज़िला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित थे।