चंपारण : प्रशांत किशोर की गांधीवादी सोंच की जीत है आफाक अहमद : संजय ठाकुर

पश्चिमी चंपारण

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के जन सुराज समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद की जीत प्रशांत किशोर के जन सुराज की गांधीवादी परिकल्पना की जीत है। इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि अब बिहार का बुद्धिजीवी समाज संप्रदाय वाद और जाति धर्म से ऊपर उठकर फैसला लेने लगे है। उक्त बातें आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए जन सुराजी व जिला चुनाव अभियान समिति के प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने यहां कही।

उन्होंने कहा कि यह जीत प्रशांत किशोर की सही सोंच, सही लोग और सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है। इस चुनावी अभियान में सभी प्रखंडों में सक्रिय जन सुराज के संकल्पित साथियों का भरपूर सहयोग मिला है, जिससे यह जीत संभव हो सकी। यह प्रशांत किशोर जी का नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। सभी मीडिया कर्मियों और जन सुराज के समर्थकों को सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

श्री ठाकुर ने कहा कि जन सुराज की इस पहली और शानदार जीत से सभी जन सुराजी उत्साहित हैं और ज़श्न मना रहे हैं। इस चुनावी परिणाम ने भाजपा और महागठबंधन दोनों को धराशाई कर दिया है और बिहार में प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जनसुराज की सोंच पर मुहर लगा दिया है। आफाक की जीत पर विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, अवकाश प्राप्त पुलिस महानिदेशक आर के मिश्रा, राज्य सरकार के विशेष सचिव से अवकाश प्राप्त एके द्विवेदी, डाक्टर मंजर नसीम, शिक्षाविद् आलोक शर्मा, ज्ञान देव मणि त्रिपाठी, जिला चुनाव अभियान समिति के प्रभारी संजय कुमार ठाकुर, पत्रकार अरुण तिवारी, जयमंगल कुशवाहा, बीर प्रसाद महतो, राजमंगल यादव, श्याम सुंदर सिंह, अनिल कुशवाहा, राजाराम सिंह कुशवाहा, राजन राय, ठाकुर अविनाश सुमन, रामशरण यादव, दुष्यंत कुमार सिंह, जहांगीर आलम, मुन्ना सिंह, सचिन यादव, मनीष पाठक, राय केशव शर्मा, नुरुल होदा कुरैशी, प्रोफेसर मनोहर मिश्रा, महेश बैठा, तारिक अनवर चंपारणी, लोहा पाण्डेय, रमेश सिंह, महेश अग्रवाल, शंभूनाथ सिकरिया समेत सभी जन सुराजी साथियों ने बधाइयां दी है।

इन नेताओं ने कहा है कि यह प्रशांत किशोर के नेतृत्व और जन सुराज की सोंच की जीत है। यह जीत भाजपा और महागठबंधन को करारा तमाचा है। मौके पर जनसुराजी साथी अरूण तिवारी एवं राजन द्विवेदी मौजूद थे।