मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल ने अल्प सूचना पर आज मुजफ्फरपुर वाल्मीकि नगर खंड का विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जीवधारा स्टेशन पर बन रहे वाशिंग पिट का भी निरीक्षण किया तथा सिगनल ईंटरलाकिंग प्लान की जानकारी ली।
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार से स्टेशन में हो रहे नन ईंटरलाकिंग कार्यों की जानकारी ली। साथ ही प्रस्तावित वर्ल्ड क्लास स्टेशन के प्लान के बारे में पूछा। उनको वर्ल्ड क्लास स्टेशन का प्रेजेंटेशन दिखाया गया। जिसमें यह बताया गया कौन सी चीजें कहां बनेगी तथा बनने के बाद कैसा दिखेगा? महाप्रबंधक ने एजेंसी को कहा कि आप तय समय सीमा के अन्तर्गत कार्य करें तथा रेल से कोई भी समस्या हो उसे तत्काल बताऐं जिससे कि समय का अपव्यय नहीं हो सके।
महाप्रबंधक ने स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पे एंड यूज टायलेट के अंदर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। राजकीय रेल पुलिस को घेराबंदी तथा जब्त सामानों को प्लेटफार्म पर रखने के लिए आड़े हाथों लिया तथा तत्काल हटाने का निर्देश दिया। स्टेशन की सफाई व्यवस्था के लिए स्टेशन अधीक्षक को शाबासी दिया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक नीलेश कुमार, वरीय मंडल ईंजीनियर समन्वय संजय कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चन्द्रशेखर प्रसाद उपस्थित थे।