प्रखण्ड के हर विद्यालय में डेस्क व बेंच की है समस्याएं….
संग्रामपुर/उमेश कुमार। प्रखण्ड में शिक्षा को बेहतर बनाने में कई विद्यालय के शिक्षक जुटे दिख रहे हैं। इसी कड़ी में संग्रामपुर बरियरिया टोला राजपुर पंचायत के जलहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की भूमिका सराहनीय दिख रही है। यहां प्रत्येक कार्य दिवस में प्रत्येक शिक्षक अलग अलग दिन चेतना सत्र की अध्यक्षता करते हैं ।
जिसमें सबसे पहले गुरु बंदना, सर्व धर्म प्राथना, अभियान गीत, संविधान की प्रस्तावना, सामान्य ज्ञान, हिंदी अंग्रेजी के शब्द ज्ञान, प्रेरक प्रसंग, तर्क ज्ञान के साथ स्थानीय समाचार वाचन होने के साथ राष्ट्रगीत के साथ चेतना सत्र का समापन होता है। इतना ही नहीं यहां के शिक्षक स्वछता के प्रति भी गम्भीर हैं।
प्रत्येक दिन विद्यालय आए एक छात्र व एक छात्रा को पूरे छात्र छात्राओं के बीच से बेहतरीन साफ सफाई में विद्यालय आने के लिए उनका चयन कर उन्हें आज का सूरज और आज का चंदा नाम देकर प्रत्येक दिन एक एक छात्र व छात्रा को सम्मानित करके विद्यालय के बच्चों के बीच साफ सफाई में विद्यालय आने को प्रेरित करते हैं। जिससे बच्चों के बीच बेहतर साफ सफाई में विद्यालय में आने की होड़ लगी रहती है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोली मंडल ने बताया कि यहां चार सौ अठारह छात्र छात्रा नामांकित हैं जिसमे प्रत्येक दिन कम से कम तीन सौ छात्र छात्राओं की उपस्थिति कभी भी आकर देखा जा सकता है। साथ ही सभी वर्गों के बच्चे एक समान दिखे इसके लिए शत प्रतिशत बच्चो को ड्रेस, टाई,विद्यालय का पहचान पत्र,ब्लड ग्रुप अनिर्वाय है। एक सवाल के जबाब में प्रधानाध्यापक ने बताया कि भवन की कमी नहीं हैं लेकिन एक से लेकर पांच वर्ग तक के बच्चों के लिए बैठने के लिए बेंच डेस्क नहीं हैं जिसके चलते बच्चो को कमरे में फर्श पर बैठा कर पढ़ाया जाता है। जिससे थोड़ा दिक्कत होता है चुकी बच्चे कितना ही साफ सुथरा वस्त्र पहने कर आते हैं लेकिन धूल वगैरह लगना लाजमी हैं। जिसके लिए कई बार इस समस्या के निराकरण के लिए विभाग को लिखा गया है। लेकिन विद्यालय डेस्क बेंच की समस्या से उबर नहीं पा रहा है। साथ ही विद्यालय में दो चापाकल है। लेकिन अथक प्रयास के वावजूद बच्चो को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। साथ ही शौचालय के ऊपर पानी टंकी नहीं होने से काफी दिक्कत हैं। इस संबंध में संग्रामपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम शोभित ने बताया कि प्रखण्ड स्तर पर सभी विद्यालय में डेस्क बेंच की समस्या है। जिससे विभाग को अगवत करवाया गया हैं। शिक्षा में बहुत बड़ा सुधार हो रहा है।प्रखण्ड के सभी विद्यालयों के समस्याओं का निराकरण होगा।