– समीक्षा बैठक में मोतीझील को अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने पर दिया जोर –
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आज मोतीझील सौंदर्यीकरण परियोजना के क्रियान्वयन एवं अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।
जिसमें डीएम ने संबंधित अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया। बता दें कि उच्च न्यायालय, बिहार ,पटना के आदेशानुसार मोतीझील सौंदर्यीकरण परियोजना को जनवरी 2024 तक पूर्ण करना है । इस संबंध में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बुडको एवं नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मोतीझील सौंदर्यीकरण परियोजना के सभी कार्यों को ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने निर्देश दिया कि धनौती नदी से जुड़ने वाली मोती झील के निर्वाध जलधारा प्रवाह को कायम रखने के लिए सभी अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में बंजरिया अंचलाधिकारी ने रतनपुरा नेचुरल चैनल से 22 अतिक्रमण में से 20 अतिक्रमण हटाने की बात बताते हुए कहा कि दो कार्य प्रगति पर है।
मोतीझील सौन्दर्यीकरण परियोजना अंतर्गत डिसिल्टिंग, डिविडिंग, पाथवे, शौचालय निर्माण आदि का कार्य किया जाना है। मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार, सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी बंजरिया, सदर मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता बुडको आदि उपस्थित थे।