चंपारण : ईद मुबारक हो, शांति और सौहार्द के बीच मनाएं सभी पर्व: डीएम

पश्चिमी चंपारण

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। आज ईद उल फितर के पर्व को लेकर जिले भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हर्ष और उल्लास का माहौल है। जिसमें हिंदू समाज के लोगों ने भी आपसी सौहार्द के इस महा पर्व को मनाने में अपनी खुशी का इजहार करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों के साथ गले मिलकर सुबह से बधाई और मुबारकबाद दे रहे हैं।

इस पर्व कै अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ नगर भ्रमण करते हुए चौक चौराहों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।‌

इस दौरान डीएम और एसपी ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल फितर का मुबारक बाद देते हुए शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व को संपन्न कराने की अपील किए। कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दे। किसी तरह की असमाजिक तत्वों के द्वारा गलत अफवाह फैलाई गई या शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने में किसी प्रकार की कोई खलल डाली तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर डीएम और एसपी विभिन्न चौक चौराहों, ईदगाह एवं मस्जिदों का भ्रमण करते हुए शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील किए।