: मामला: हाजीपुर सुगौली नई रेल लाइन निर्माण का….
- 420 में से महज 25 किसानों का हुआ भुगतान…
- संग्रामपुर/उमेश कुमार : हाजीपुर- सुगौली नई रेल लाइन निर्माण कार्य मे हो रहे मिट्टी भराई कार्य को उतरी मधुबनी गांव के दर्जनों किसानों ने रोकते हुए मंगलवार को कार्य स्थल पर जम कर बवाल काटा।
- किसान सोनू कुमार सिंह, दक्षिणी मधुबनी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, Insurance सिंह, प्रभु सिंह, उमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंद्रदेव महतो , रजनीश सिंह लालबाबू सिंह आदि ने रेल लाइन निर्माण हेतु हो रहे मिट्टी भराई कार्य को रोकते कर प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि तैयार गन्ना फसल बर्बाद तो रहा लेकिन आज तक हम लोगो के भूमि का मुआवजा भुगतान नही सका।
- किसानों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भुगतान के लिए नोटिस मिला था लेकिन अंचल कर्यालय के मनमानी के चलते आज तक अंचल से कागज निर्गत नहीं हुआ जिसके चलते किसानों का मुआवजा भुगतान नहीं हुआ। जबकि रेल पथ निर्माण कार्य में मिट्टी भराई कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। किसानों ने एक स्वर कहा कि जबतक भुगतान की प्रक्रिया शुरू नही होगी तब मिट्टी भराई कार्य को बाधित रखा जाएगा।
- भाजपा प्रखण्ड किसान मंडल अध्यक्ष सह पैक्स बृज किशोर सिंह व कांग्रेस नेता जंगबहादुर सिंह ने बताया चादर नम्बर आठ व नव में राजस्वग्राम मधुबनी में चार सौ बीस किसानों का जमीन रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिगृहित किया गया। जिसमे में अभीतक सिर्फ पच्चीस किसानो का ही भुगतान हो सका। आक्रोशित किसानों ने कहा जमीन का जमाबन्दी उनके पूर्वजो के नाम से चलता आ रहा हैं।
- अंचल प्रसाशन का कहना हैं कि जिनके नाम से जमाबंदी होगी एलपीसी उन्हीं के नाम से निर्गत होगी। जबकि सभी किसानों की जमाबंदी उनके पूर्वजों के नाम से ही हैं।इस समस्या को लेकर किसानों ने एक पखवाड़े पूर्व अंचल कार्यालय पर अनशन व धरना प्रदर्शन शुरू किया था। लेकिन अरेराज एसडीएम संजीव कुमार के द्वारा पहल करके उसका समाधान करवाने के आश्वासन के बाद किसानों ने आंदोलन को रोक दिया था के वावजूद भी करवाई शून्य रही।