मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले के कोटवा प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय अहिरौलिया बाजार के प्रांगण में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ग्रामीणों को उनके वैधानिक अधिकार व कानूनी सहायता की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि छोटे छोटे एवम आधारहीन विवाद ही बड़े विवादों के पोषक बन जाते है। ऐसे विवादों का निपटारा आपसी सहमति से प्रारंभिक काल में ही कर दिया जाय तो बड़े विवादों की संभावनाएं काफी कम हो जायेगी। जिससे समाज में अमन चैन व शांति बनी रहेगी। वहीं सरपंच रिंकू देवी ने कहा कि छोटे छोटे विवादों के निपटारे के लिए ही ग्राम कचहरी की अवधारणा बनी है। लोग अपने छोटे विवादों को ग्राम कचहरी में लाकर आपसी सहमति से निपटारा करा ले। वहीं समाजसेवी संजय प्रसाद साह ने कहा कि लोक अदालत लोगों में वैधानिक जागरुकता भरने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रही है। जरूरत है लोगों को अपने वैधानिक अधिकार एवम कर्तव्यों का सही उपयोग करें। शिविर की अध्यक्षता उप सरपंच नीरज तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन वार्ड सदस्य रामचंद्र राम ने की। मौके पर पीएलभी प्रभात कुमार, संतोष कुमार हरेंद्र प्रसाद साह, साहेब पासवान, गुलाबो देवी, जयकली देवी, जितेंद्र साह राजकिशोर, कमल साह आदि जनप्रतिनिधि एवम् ग्रामीण उपस्थित थे।