चंपारण : राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैंक पदाधिकारियों की हुई बैठक

पश्चिमी चंपारण

मोतीहारी / दिनेश कुमार। वर्ष का द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को होना है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला के सभी बैंकों के पदाधिकारियों की एक बैठक एडीआर भवन के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज राजेश कुमार दूबे ने बैंक पदाधिकारियों से कहा कि नीलम पत्र पदाधिकारी द्वारा ऋणकर्ता के विरुद्ध निर्गत वारंट की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से क्रियान्वित कराया जाए ताकि ऋणकर्ता को समय से पूर्व नोटिस मिल सके एवम् ऋण धारक ऋण वापसी की व्यवस्था कर सके।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं बैंक पदाधिकारियों से ऋण वसूली में अधिक से अधिक लिबरल होने की सलाह दी। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आम जनता को विधिक रूप से सहायता देकर उसके छोटे छोटे विवादों एवम् समस्यायों को निपटाकर उसे जागरूक बनाना है।

बैठक में एलडीएम गोपाल प्रसाद, पीएनबी प्रबंधक अर्जुन कुमार, चितरंजन कुमार, संजय कुमार, सत्यवीर सुमन , मनीष कुमार, इम्तेयाज आलम, रंजय कुमार सिंह, रविरंजन कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार, रितेश कुमार, संकेत कुमार सत्यनारायण राम, दीपक ऋषिकेश, लक्ष्मी साह सुधीर कुमार आदि बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे।