- सात बालू धंधेबाजो पर लगभग पच्चीस लाख जुर्माना
संग्रामपुर/प्रतिनिधि। भवानीपुर गण्डक दियरा क्षेत्र से अवैध ढंग से उजले बालू का खनन करके बेचने व भारी मात्रा में स्टॉक करके रखने के मामले में जिला खनन पदाधिकारी रागनी कुमारी ने रविवार को छापेमारी कर साथ अवैध बालू धंधेबाजों के खिलाफ लगभग पच्चीस लाख का फाइन करते हुए प्राथमिकी दर्ज के लिए थाने को लिखा हैं। जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि भवानीपुर के आनंद मोहन सिंह पर सात लाख,तेतालिस हजार आठ सौ पचहत्तर,रिंकू तिवारी चार लाख चौसठ हजार तीन सौ बारह,
राज कुमार तिवारी एक लाख चवालीस हजार आठ सौ बारह, अभिषेक राय नौ लाख तीन हजार,छ:सौ पच्चीस,आसनन्द राय चार लाख चौदह हजार चार सौ सत्तर, परमात्मा मिश्र चार लाख चौवालीस हजार तीन सौ चववलिस व श्याम बिहारी ठाकुर पर एक लाख चौदह हजार चार सौ साठ रुपया का जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को भेजा गया हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि भवानीपुर,मंगलापुर,संग्रामपुर व इजरा में बालू धंधेबाज अवैध ढंग से बिना किसी अनुज्ञप्ति के गण्डक नदी से उजला बालू निकासी कर अवैध भंडारण किया हैं
जब सिर्फ भवानीपुर में सत्यापन किया गया तो सही पाया गया जिस पर करवाई की गई हैं। हालांकि इस छापेमारी को लेकर तरह तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो लोग बता रहे हैं राजनीतिक दबाव में जिला खनन पदाधिकारी ने मंगलापुर व भवानीपुर व संग्रामपुर के वैसे धंधेबाजों को बचाने में जुटी हैं चुकी छापेमारी वैसे छोटे छोटे धंधेबाजों पर हुई जबकि बड़े धंधेबाजों के स्टॉक तक खनन पदाधिकारी के साथ टीम में चल रहे एक विभागीय कर्मी ने पहुचने नहीं दिया जो चर्चा के विषय के साथ इस छापेमारी पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा हैं।