मोतिहारी/राजन द्विवेदी : सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने “मेरी माटी- मेरा देश” मोतिहारी नगर कर मिस्कॉट स्थित दंतेवाड़ा में शहीद प्रकाश के घर जा कर उनके परिजनों से भेंट की और शहीद प्रकाश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पिता ईश्वर राय से उनके आंगन की मिट्टी ली।
शहीद प्रकाश के अतिरिक्त वार्ड के गौतम कुमार, वीणा देवी, चन्देश्वर प्रसाद, विन्देश्वरी शर्मा, गोपाल प्रसाद, विनय कुमार एवं अकीन्द्र राय के आंगन की भी मिट्टी ली। इस दौरान सांसद श्री सिंह ने कहा कि 15 सितंबर तक शहीद प्रकाश की स्मृति में बने द्वार का जीर्णोद्धार कर उसपर उनका शिलालेख लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कलश में जमा की गई मिट्टी को दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ पर भेजा जाएगा जहां प्रधानमंत्री उस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं। 2047 में जब हम आजादी के सौवें वर्ष में प्रवेश करेंगे। आजतक हम अपने अधिकारों की बात करते रहे लेकिन विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अब हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति प्रतिबद्ध रहना होगा।
पंच प्रण के तहत सांसद श्री सिंह ने पांच संकल्प-देश को विकसित भारत के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प, गुलामी की मानसिकता को खत्म करना, भारत की विरासत और विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता की ताकत और राष्ट्र के प्रति नागरिकों के कर्तव्य, भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने का प्रण दिलवाया।
उक्त अवसर पर उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, पंकज सिन्हा, उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, निगम पार्षद हरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, उत्तम मिश्रा, धर्मेन्द्र स्वर्णकार, राजू सर्राफ, नीलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।