चंपारण : गोद लिए गए टीवी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार किया वितरित

पश्चिमी चंपारण


संग्रामपुर/उमेश कुमार। ‌समाज में पौष्टिक आहार के अभाव में टीवी के रोग से जूझ रहे मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुबिधा व पौष्टिक भोजन सामग्री उपलब्ध करवाना प्रथम लक्ष्य में शामिल हैं।

उक्त बातें शनिवार को सीएचसी परिसर में गोद लिए गए मरीजो के बीच पौष्टिक आहार वितरण के लिए आयोजित एक सादे समारोह को सम्बोधित करते हुए जीप सदस्य पंकज द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत राज्यपाल के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहें कार्यक्रम में प्रखण्ड के उनतीस टीवी मरीजो को एलएनडी के प्रचार्य अरुण कुमार दुबे,यतीन्द्र कुमार कश्यप व मेरे द्वारा सामूहिक रूप से गोद लिया गया हैं जिसके तहत जिलायक्षमा पदाधिकारी डॉ0 संजीव कुमार,प्रधानमंत्री पोषण योजना के जिला संयोजक ललित कुमार के मौजूदगी में उन्नतीस लोगो के बीच चना तीन किलो,दाल डेढ़ किलो,बादाम एक किलो सरसो तेल समेत कई पोषक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं ताकि टीबी रोग से ग्रसित मरीजो को पौष्टिक भोजन व दवा के माध्यम से इस रोग से मुक्ति दिलाया जा सके।इस दौरान प्रखण्ड के वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक अंशु कुमारी,सीएचसी प्रभारी डॉ0 शकर सुमन सक्सेना,डॉ0सुरेंद्र कुमार,शशि रंजन कुमार,चन्देश्वर कुमार,पिंकू दुबे,गुड्डू कुमार सिंह,दीपक दुबे,अशोक पासवान,राहुल सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।