मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस टीम ने घेराबंदी, छापेमारी और जांच अभियान चला कर 6 तस्करों को लाखों मूल्य के करीब 13 किलो चरस, 36.2 किलो गांजा, 250 लीटर स्प्रिट बरामद किया है।
साथ ही एक सफारी, एक पिकअप, एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 24 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाइक एवं सफारी से छौड़दानों से लखौरा की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद एएसपी सह सदर डीएसपी श्रीराज के नेतृत्व में लखौरा थानाध्यक्ष, तकनीकी शाखा के पुअनि मनीष कुमार, लखौरा थाना के सअनि सुरेश यादव एवं रिजर्ब पुलिस बल ने नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया।
जिसमें पांच तस्करों को 11.5 किलो चरस एवं 36.2 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एक सफारी, एक पिकअप एवं एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में लखौरा थाना क्षेत्र के सुजीत कुमार, जालंधर कुमार, नेपाल रौतहट जिला के धर्मेन्द्र कुशवाहा एवं बारा नेपाल का मनोज कुमार साह शामिल है।
एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। यहां भी बीते 24 जुलाई को गुप्त सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी श्रीराज के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, पुअनि कन्हैया कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर के समीप सपही देवी मंदिर के पास जांच अभियान के दौरान एक बोलेरो चालक पुलिस को देख गाड़ी भगाने लगा। बाद में चालक बोलेरो छोड़ भागने लगा,जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
उक्त बोलेरो में तलाशी लेने पर डेढ़ किलो चरस एवं 250 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव का सहिम मोहम्मद है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। –