- आज से नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन होगा उपभोक्ताओं का….
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण ज़िले में भारत पेट्रोलियम द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्राकृतिक गैस (PNG) की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज जिला परिषद सभागार मोतिहारी रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया गया।
कल से उपभोक्ताओं का फ्री रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा। 6 माह के अंदर पाइप लगाने का काम प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएनजीआरबी ( PNGRB) , जो पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन एक संस्था है, ने भारत पेट्रोलियम को पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन की परियोजना के लिए अधिकृत किया है।
भारत पेट्रोलियम द्वारा प्राकृतिक गैस को इन ज़िलों में पहुँचाने के लिए पाइपलाइन डाली जायेगी जो गोरखपुर से देवरिया, सीवान, गोपालगंज, पिपराकोठी, मोतिहारी होते हुए बेतिया और रक्सौल तक आ रही हैं। आने वाले कुछ वर्षों में उपरोक्त सभी ज़िलों के निवासियों के लिए प्राकृतिक गैस उपलब्ध हो जाएगी जिसका प्रयोग घरेलू उपभोक्ताओं के अतिरिक्त होटल, रेस्टोरेंट व उद्योग भी कर सकेंगे। ऐसा अनुमान है कि इस परियोजना से इन ज़िलों में उद्योगों की स्थापना में तेज़ी आएगी और क्षेत्र का तेज़ी से विकास होगा।
यह परियोजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा देकर नेट जीरो उत्सर्जन की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्राकृतिक गैस पर्यावरण अनुकूल ईंधन है जो वायु प्रदूषण को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह गैस घरेलू उपभोक्ताओं के मासिक ईंधन खर्च को भी कम करेगी क्योंकि यह एलपीजी से सस्ती है। इसके अतिरिक्त सिलिंडर भराने का झंझट भी समाप्त हो जाएगा।