चंपारण : रीता ने मुखिया तो सोनाली सरपंच पद पर बाजी मारी

पश्चिमी चंपारण

संग्रामपुर/उमेश कुमार। संग्रामपुर प्रखंड के दो पंचायतों में मुखिया व सरपंच पद के लिए उप चुनाव में उन्हीं के परिजनों ने बाजी मारी जिनके निधन के बाद उप चुनाव हुआ था।शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय के दमड़ी असरफी उच्चतर माध्यमिक+2 विद्यालय में सम्पन्न हुए मतगणना में एक तरह जहां दक्षिणी मधुबनी पंचायत के मुखिया चंदन सिंह के निधन के बाद प्रत्याशी बनी जिन्हें 3938 मत मिले जबकि जबकि पूर्व मुखिया नग नारायण तिवारी उर्फ नागा तिवारी की पत्नी पूर्व मुखिया रीता तिवारी को 2988 मतों के अंतर से पराजित होना पड़ा उन्हें महज 950 मतों से सन्तोष करना पड़ा।

जबकि पश्चिमी मधुबनी पंचायत में भाजपा नेता परमानंद पांडेय पत्नी सह सरपंच वीणा देवी के निधन के बाद उनकी पतोहु सोनाली कुमारी सरपंच पद पर 691 कब्जा जमाए रखा। इस पंचायत उप चुनाव में सरपंच पद से चार उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें सर्वाधिक मत सोनाली कुमारी को प्राप्त हुए। सोनाली को 1585 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिबंध रोबेया खातून को 894 मत से सन्तोष करना पड़ा।